दरअसल चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद भुईयां पट्टी की रहनेवाली दुल्हन का जीवन अंधकारमय होते-होते बचा. फेरे लेने से पूर्व ही पता चला कि जिस लड़के से उसका विवाह होने जा रहा है, वह पहले ही से शादीशुदा और एक बच्चे का बाप है. झांसे में आने से बचे दुल्हन के परिजन धोखे में रखे जाने से आक्रोशित थे. परिजन के अनुसार, जामाडोबा निवासी राजू भुईयां (40), पुत्र सादिक भुईयां से उनकी पुत्री का विवाह होनेवाला था. इसी दौरान मंदिर के पंडित ने लड़के के शादीशुदा होने की बात कन्या पक्ष को बतायी.
Advertisement
विवाहित के ”फेरे” से बची अमलाबाद की युवती
चंदनकियारी: वधू पक्ष ने रस्मों की पूरी तैयारी कर ली थी. वर पक्ष भी पहुंच चुका था. आयोजन स्थल जीतपुर काली मंदिर में मौजूद लोगों में उत्साह बना हुआ था. फेरे और अन्य विधि की तैयारी हो रही थी. इसी बीच कुछ ऐसा वाकया पेश आया, जिसने वहां मौजूद वधू पक्ष के लोगों को सन्न […]
चंदनकियारी: वधू पक्ष ने रस्मों की पूरी तैयारी कर ली थी. वर पक्ष भी पहुंच चुका था. आयोजन स्थल जीतपुर काली मंदिर में मौजूद लोगों में उत्साह बना हुआ था. फेरे और अन्य विधि की तैयारी हो रही थी. इसी बीच कुछ ऐसा वाकया पेश आया, जिसने वहां मौजूद वधू पक्ष के लोगों को सन्न करके रख दिया.
घर में पत्नी विरोध करती मिली
युवती की शादी उसकी बड़ी बहन ने तय की थी. वर पक्ष ने लड़के के विवाहित होने तथा एक बच्चा होने की बात कन्या पक्ष से छुपायी थी. आपसी बातचीत व रजामंदी के बाद गुरुवार को दोनों पक्ष जीतपुर स्थित काली मंदिर पहुंचे. यहीं वैवाहिक आयोजन तय था. कन्या पक्ष पूरी तैयारी के साथ मंदिर पहुंच चुका था. बातचीत के क्रम में मंदिर के पंडित ने कन्या पक्ष को वर की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. बातें सुन कन्या के परिजन को सांप सूंघ गया. वे लोग वास्तविकता जानने लड़के के घर पहुंचे, तो देखा कि दूल्हे की पहली पत्नी शादी का विरोध कर रही है. काटो तो खून नहीं. वधू पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया.
…और भरना पड़ा जुर्माना
शुक्रवार को अमलाबाद में दोनों पक्षों के बीच सामाजिक स्तर पर समझौता वार्ता हुई. करार के अनुसार, वर पक्ष ने अपनी गलती लिखित रूप में स्वीकार की. उसने 18 हजार रुपया जुर्माना भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement