चास : इ-पॉश बायोमीट्रिक से अनाज वितरण में आने वाली सभी परेशानी को दूर किया जायेगा. इससे किसी भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को परेशान नहीं होने की जरूरत है. यह कहना है चास एसडीएम शशि रंजन का. वह सोमवार को चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में खाद्य आपूर्ति की ओर से आयोजित रिफ्रेशर प्रशिक्षण में बोल रहे थे. कहा : जिले में 16 अक्तूबर से इ-पॉश बायोमीट्रिक पद्धति से अनाज का वितरण शुरू हो गया है.
इस दौरान कई दुकानदारों ने शिकायत की है कि लाभुकों को अनाज देने के बाद भी नेट नहीं बता रहा है कि लाभुकों को अनाज मिला है. आने वाले दिनों में सभी समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. श्री रंजन ने कहा : अनाज देने के बाद भी लाभुक को हर हाल में शीघ्र कैशमेमो देना है. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवेंद्र मोहन कुमार, विशाल कुमार, भीम नंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.