बेरमो/फुसरो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को बेरमो कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय में जीएम एसके राव, राकोमसं नेता गिरिजाशंकर पांडेय, छविनाथ सिंह आदि ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर एसओइएंड बीपी सिंह, एसओपी श्रीराम बेमुलाकोंडा, एसओएक्स आरबी चौधरी, एसओसी एसके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधन योगेश श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार मिश्रा, जगरनाथ राम, बैजनाथ महतो,
डॉ एएन सिंह, ओमशंकर सिंह, विकास सिंह मौजूद थे. पद यात्रा में कस्तूरबा श्री वद्यिा निकेतन की छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुईं. इधर, करगली गेट गांधी चौक पर बीएंडके जीएम आरवी सिंह, एसओपी पीसी सेटठी, एसओइएंडएम बीके सिन्हा सहित कृष्णा वर्णवाल, अजय रवानी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह ने माल्यार्पण किया. युवा कांग्रेस कार्यालय पुराना बीडीओ ऑफिस में भी गांधी व शास्त्री की जयंती मनायी गयी.
मौके पर बेरमो विस क्षेत्र अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, राकोमसं के ढोरी कोलियरी अध्यक्ष साधु बाउरी, बेरमो विस क्षेत्र के महिला युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना खातून, अजय जयसवाल, सावन, राजा, राजन दिगार मौजूद थे. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कार्यालय में छह ऑटो चालकों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. मौके कांग्रेस नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संघ के अध्यक्ष आर उनेश, सचिव गुरूपद प्रजापति, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजा, बालेश्वर पांडेय, इलियास हुसैन, वश्विनाथ सोनी, बबन चौरसिया मौजूद थे.