35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह मनी बापू व शास्त्री जी की जयंती

बेरमो/फुसरो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को बेरमो कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय में जीएम एसके राव, राकोमसं नेता गिरिजाशंकर पांडेय, छविनाथ सिंह आदि ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर एसओइएंड बीपी सिंह, एसओपी श्रीराम बेमुलाकोंडा, एसओएक्स […]

बेरमो/फुसरो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को बेरमो कोयलांचल में कई कार्यक्रम हुए. सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय में जीएम एसके राव, राकोमसं नेता गिरिजाशंकर पांडेय, छविनाथ सिंह आदि ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर एसओइएंड बीपी सिंह, एसओपी श्रीराम बेमुलाकोंडा, एसओएक्स आरबी चौधरी, एसओसी एसके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधन योगेश श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार मिश्रा, जगरनाथ राम, बैजनाथ महतो,

डॉ एएन सिंह, ओमशंकर सिंह, विकास सिंह मौजूद थे. पद यात्रा में कस्तूरबा श्री वद्यिा निकेतन की छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुईं. इधर, करगली गेट गांधी चौक पर बीएंडके जीएम आरवी सिंह, एसओपी पीसी सेटठी, एसओइएंडएम बीके सिन्हा सहित कृष्णा वर्णवाल, अजय रवानी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह ने माल्यार्पण किया. युवा कांग्रेस कार्यालय पुराना बीडीओ ऑफिस में भी गांधी व शास्त्री की जयंती मनायी गयी.

मौके पर बेरमो विस क्षेत्र अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, राकोमसं के ढोरी कोलियरी अध्यक्ष साधु बाउरी, बेरमो विस क्षेत्र के महिला युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना खातून, अजय जयसवाल, सावन, राजा, राजन दिगार मौजूद थे. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के कार्यालय में छह ऑटो चालकों के बीच ड्रेस का वितरण किया गया. मौके कांग्रेस नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, संघ के अध्यक्ष आर उनेश, सचिव गुरूपद प्रजापति, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजा, बालेश्वर पांडेय, इलियास हुसैन, वश्विनाथ सोनी, बबन चौरसिया मौजूद थे.

दिव्यांग कल्याण समिति बेरमो फुसरो से करगली गेट तक बाइक जुलूस निकाला. मौके पर अध्यक्ष अशोक पाठक, महासचिव भुनेश्वर महतो, जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद महतो, दीपक महतो, के वर्णवास, दीपक सिंह, कल्लू खान, जितेंद्र तांती, प्रिंस राज, टेकलाल महतो, गिरिराज गिरि आदि शामिल थे. करगली बाजार में अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा ने जयंती मनायी गयी. सभा के संयोजक कृष्ण कुमार, दयानंद वर्णवाल, गणेश प्रसाद, टीकराम साहु, विजय कुमार गुप्ता,
विजय साव, उत्तम सिंह, राजन साव, राकेश सिंह, चुन्नू सिंह उपस्थित थे. भोजपुरी समाज ने गांधीनगर के तीन नंबर पहाडी धौड़ा, हीलटोप, हिंद स्टीप आदि कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सुभाषनगर के बिरसा नगर में भारत सेवा संस्था द्वारा खिचड़ी वितरण किया. मौके पर नप अध्यक्ष निलकंठ रविदास, नप उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, वार्ड पार्षद संजय भोगता, उत्तम मुखर्जी, अर्चना सिंह सहित गणेश पातर, संस्था के सचिव शैलेश घासी, महासचिव सोनू देवी, कोषाध्यक्ष राजकुमार, चिंतामन कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें