बाहर से आये 11 डेंगू के संभावित रोगियों की जांच में सात पॉजिटिव
Advertisement
गलत रिपोर्ट देकर कई लैब संचालक दहशत फैला रहे हैं, इन पर कार्रवाई होगी : सिविल सर्जन
बाहर से आये 11 डेंगू के संभावित रोगियों की जांच में सात पॉजिटिव बोकारो : बोकारो के सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने कहा : जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है. सामान्य बुखार होने पर भी लोग उसे डेंगू या मलेरिया समझ बैठते हैं. वे स्वास्थ्य विभाग के सभागार में संवाददाताओं को […]
बोकारो : बोकारो के सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने कहा : जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं है. सामान्य बुखार होने पर भी लोग उसे डेंगू या मलेरिया समझ बैठते हैं. वे स्वास्थ्य विभाग के सभागार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. सीएस ने कहा : कई लैब संचालक गलत रिपोर्ट देकर दहशत फैला रहे हैं.
गलत रिपोर्ट देने वाले लैब की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. कुछ डॉक्टर भी जानकारी के अभाव में एनएस वन को डेंगू समझ लेते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी न हीं है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए 11 डेंगू के संभावित रोगियों की जांच में सात मरीज डेंगू के निकले. पूरे जिले में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. प्रखंड व जिला स्तर पर रैपिड रेस्पांस दल का गठन किया गया है. जिले में कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरंत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. संभावित क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है.
14000 मच्छरदानी का होगा वितरण : विभाग से 53 हजार दवायुक्त मच्छरदानी की मांग की गयी है. हिसीम, केदला व आंगनवाली के लिए पहले चरण में 14000 मच्छरदानी आ रही है. दूसरे व तीसरे चरण में सभी प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है.
इन इलाकों में हो रही विशेष निगरानी : गोमिया, पेटरवार, नावाडीह, कसमार, जरीडीह व बेरमो की विशेष निगरानी की जा रही है. हिसीम के चार गांवों में निरोधात्मक कार्रवाई के लिए चार बहुद्देशीय कार्यकर्ता, एक एएनएम तथा दो पर्यवेक्षक को निगरानी व पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement