बोकारो : झारखंड के बोकारो में महिला कांग्रेस की कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को समहरणालय के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चप्पल लेकर पीटने के लिए दौड़ाया. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
मामला ये है कि यहां महिला कांग्रेस का धरना कार्यक्रम था. धरना में पहुंचीं कई महिलाआें के वाहन सड़क पर खड़े थे. कई कार्यकर्ता टेंपो से पहुंची थीं. चालकों ने भी टेंपो सड़क पर ही खड़ा कर दिया था. समाहरणालय मोड़ के समीप तैनात ट्रैफिक पुलिस के मना करने के बावजूद टेंपो नहीं हटाया गया. इसके बाद ट्रैफिक जवान खड़े टेंपो के टायर का हवा निकालने लगे. इसी से महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भड़क गयीं.