15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित समय में दूर होगी विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या

बोकारो: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में मंगलवार को संयंत्र के वरीय अधिकारियों के लिए लीडरशिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (सामग्र्री प्रबंधन) पीके झा, सेल के भूतपूर्व निदेशक (वाणिज्यिक) व मेसर्स […]

बोकारो: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में मंगलवार को संयंत्र के वरीय अधिकारियों के लिए लीडरशिप एंड मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. उद्घाटन संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया़ अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (सामग्र्री प्रबंधन) पीके झा, सेल के भूतपूर्व निदेशक (वाणिज्यिक) व मेसर्स इम्पेटस एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शोएब अहमद, कार्यशाला के मुख्य वक्ता लुई ऐलेन इन्टरनेशनल के एमडी विवेक अलबुकर्क, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा एवं सीएसआर) बी मुखोपाध्याय व संयंत्र के विभिन्न विभागों से 28 वरीय अधिकारी उपस्थित थे़.

श्री मुखोपाध्याय ने आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यशाला की पृष्ठभूमि की जानकारी दी़ श्री मैत्रा ने कहा : संगठन की प्रगति के लिए सटीक निर्णय लिया जाना आवश्यक है. अत: निर्णयों के प्रत्येक पहलू की गहन समीक्षा जरूरी है. तीन दिवसीय कार्यशाला में श्री अलबुकर्क प्रतिभागियों को प्रभावी नेतृत्व के विभिन्न आयाम मसलन मैनेजमेन्ट लीडरशिप, मैनेजमेन्ट लीडरशिप चैलेन्ज, प्लानिंग, संवाद, निर्णय लेने की क्षमता आदि पहलुओं से अवगत करायेंगे़ प्रतिभागियों को परिचर्चा, रोल प्ले, मैनेजमेन्ट गेम्स आदि के माध्यम से भी लीडरशिप पर व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें