बोकारो : सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित 15वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला में शनिवार की शाम मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में बहुभाषी कवि सम्मेलन हुआ. परिषद् के महासचिव सह बीएसएल के उप महाप्रबंधक (सीएसआर) हरि मोहन झा के संयोजन में कवियों ने प्रेम,
देशभक्ति, हास्य रस की रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एसके झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वागत भाषण परिषद् के महासचिव हरि मोहन झा ने दिया. सम्मेलन की शुरुआत कवयित्री कस्तूरी सिन्हा ने गीत सूखे पत्ते पैरों तले, आंखों में पलते सपने जवां/हंसता गाता ये जहां अपना ये गुलिस्तां हिन्दुस्तान हमारा है.. सुना कर की.
इसके बाद डॉ रंजीत झा, अमीरी नाथ झा ‘अमर’, राजीव कंठ, सुनील मोहन ठाकुर, डॉ रंजना श्रीवास्तव, उषा झा, योगेन्द्र प्रसाद, राम नारायण उपाध्याय, जगत नारायण ज्योति, अमन कुमार झा, अरुण पाठक, विजय शंकर मल्लिक ‘सुधापति’, ने अपनी रचनाएं सुनायी. मंच संचालन राजीव कंठ व डॉ रंजीत झा ने व धन्यवाद ज्ञापन वीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया.