चास : कांग्रेस सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मान-सम्मान नहीं दिया है, जबकि नेताजी के विचार आज भी समाज को ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं. ऐसे भी कांग्रेस सरकार नेताजी के सपनों का देश बनाने में असमर्थ साबित हुई. यह बात प्रदेश के पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने कही. वह शनिवार को राष्ट्रीय विकास समिति की ओर से चास में आयोजित नेताजी जयंती समारोह में बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा : कांग्रेस सरकार ने कभी भी नेताजी को महत्व नहीं दिया.
इस कारण पूरे देश में कांग्रेस का ग्राफ गिरता जा रहा है. कहा : नेताजी का झारखंड से खास लगाव था. आजादी के आंदोलन के समय उन्होने कई जिलों का भ्रमण किया था. इस कारण राज्य सरकार को भी नेताजी को मान सम्मान देना चाहिए.