Advertisement
पेंटीकॉस्टल. थाइलैंड जायेंगे सात बच्चे
बोकारो: बैकॉक, हाट हाई, स्वान काइन, सांगरबला, याला, तारंग, ओमनोई… थाईलैंड के ऐसे शहर से रूबरू होंगे बोकारो के बच्चे. मौका होगा पेंटिकॉस्टल टू थाईलैंड ए एजुकेशन टूर का. 29 जनवरी को सेक्टर-12 स्थित दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल के सात बच्चे थाईलैंड जायेंगे. 12वीं क्लास में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों […]
बोकारो: बैकॉक, हाट हाई, स्वान काइन, सांगरबला, याला, तारंग, ओमनोई… थाईलैंड के ऐसे शहर से रूबरू होंगे बोकारो के बच्चे. मौका होगा पेंटिकॉस्टल टू थाईलैंड ए एजुकेशन टूर का. 29 जनवरी को सेक्टर-12 स्थित दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल के सात बच्चे थाईलैंड जायेंगे. 12वीं क्लास में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को एजुकेशन टूर में जगह मिली है. चार फरवरी को एजुकेशन टूर समाप्त होगा.
सिंगापुर को ना थाईलैंड को हां :टूर में शामिल सभी बच्चे इससे पहले 2013 में सिंगापुर का टूर कर चुके हैं. क्लास टेन में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने के लिए टूर में शामिल हुए थे. प्राचार्या रीता प्रसाद ने शुक्रवार को बताया : भ्रमण का मकसद दूसरे देश को करीब से देखना है. दूसरे देश की संस्कृति व माहौल से सीखने का मौका मिलेगा. टूर के लाभ को बच्चे स्थानीय स्तर पर आजमां सकेंगे. जिसका लाभ समाज को भी मिलेगा.
पहली बार थाइलैंड का दौरा : निदेशक डॉ डीएन प्रसाद ने बताया : विदेश दौरा का सिलसिला 2012 से शुरू हुआ था. हर साल सिंगापुर का दौरा होता था. थाईलैंड पहली बार हो रहा है. बच्चों के साथ प्राचार्या व प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement