Advertisement
जेल गेट : दो बाइकें भिड़ीं, पांच लोग गंभीर
चास : पिंड्राजोरा थानांतर्गत चास जेल गेट के पास सोमवार को दो बाइक में टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायलों का इलाज चास अनुमंडलीय अस्पताल व स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. टक्कर के बाद दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. […]
चास : पिंड्राजोरा थानांतर्गत चास जेल गेट के पास सोमवार को दो बाइक में टक्कर हो जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें पांच की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घायलों का इलाज चास अनुमंडलीय अस्पताल व स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. टक्कर के बाद दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जाता है किहोम शॉपी कर्मी सुजीत नामक युवक बाइक (जेएच9यू/3525) से पिंड्राजोरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी ओर से चास कॉलेज से आ रहे बाइक सवार सुदन रजवार की बाइक (जेएच9यू/4321) अनियंत्रित होकर टकरा गयी. बताया जाता है कि दोनों मोटर साइकिल के बीच एक अन्य बाइक के घुस जाने से दोनों बाइक के अनियंत्रित होकर टकरा गयी.
कूद कर बची महिला : दोनों बाइक के बीच में घुसने वाली बाइक पर बैठी 45 वर्षीय लक्ष्मी प्रमाणिक चोट से बचने के लिए गाड़ी से कूद गयी. कूदने के क्रम में सड़क पर गिर कर घायल हो गयी. बताया जाता है कि घायल महिला बीएस सिटी सेक्टर नौ की रहने वाली है.
अन्य घायल सुदन रजवार, प्रसेनजीत सिंह, राम प्रसाद कुमार चास कॉलेज के छात्र हैं. सभी चास प्रखंड के पुंडरू गांव के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement