वह अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा : क्षेत्र के गरीब आये दिन किसी न किसी कारणवश दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसके बाद प्रशासन पर मुआवजा के लिए दबाव बनाया जाता है, लेकिन उसका फल कुछ नहीं मिलता. इस इस परिस्थिति के मद्देनजर लोगों का जीवन बीमा किया जायेगा. योजना को सफल बनाने के लिए मंत्री ने चंदनकियारी के बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टैट बैंक शाखा प्रबंधक को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साथ ही कैंप लगाकर लोगों का खाता खोलने की बात कही.
इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधकों ने कहा : जन-धन योजना के तहत लाभुकों का खाता खोलने के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. मंत्री ने कहा : प्रखंड के 50 गांवों में जहां बिजली नहीं पहुंची है, इस वित्तीय वर्ष में बिजली पहुंच जायेगा. बरसात के बावजूद कार्य की प्रगति तेज है. दूसरी ओर गवई बराज का कार्य भी जल्द शुरू होगा. इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. यह योजना करीब 83 करोड़ की लागत से बनेगी. सरकार का लक्ष्य है तिलका मांझी योजना के तहत लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों के किसानों के खेत में पानी पहुंचाया जाये. राजीव गांधी योजना के तहत जिन जिन गांवों में दो फेज का तार पहुंचा था, वहां झारखंड सरकार तीन फेज का तार पहुंचायेगी. 50 गांवों के लोगों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जायेगा.