19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ऑफिस : सीपीआइ, सीपीआइ-एम, सीपीआइ-माले, एसयूसीआइ व एमसीसी का संयुक्त धरना

बोकारो : यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार को दूर करने, काला धन वापस लाने, रोजगार के अवसर सृजन करने जैसे वादों के साथ सत्ता में आयी भाजपा सरकार अपने ही वादों को भूल गयी है. सरकार गरीबों को भूल कर उद्योगपतियों के साथ खड़ी दिख रही है. यह बात सीपीआइ के राष्ट्रीय परिषद के नेता राजेंद्र […]

बोकारो : यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार को दूर करने, काला धन वापस लाने, रोजगार के अवसर सृजन करने जैसे वादों के साथ सत्ता में आयी भाजपा सरकार अपने ही वादों को भूल गयी है. सरकार गरीबों को भूल कर उद्योगपतियों के साथ खड़ी दिख रही है. यह बात सीपीआइ के राष्ट्रीय परिषद के नेता राजेंद्र प्रसाद यादव ने कही.
सोमवार को सीपीआइ, सीपीआइ-एम, सीपीआइ-माले, एसयूसीआइ व एमसीसी समेत कई वामपंथी दलों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ डीसी ऑफिस के सामने संयुक्त धरना दिया. सीपीएम के जिला सचिव बीडी प्रसाद ने कहा : जनता को सरकार से काफी उम्मीद थी, पर एक साल में ही सरकार की पोल खुल गयी है.
भूमि अधिग्रहण बिल, श्रम कानून में संशोधन, खाद्य सुरक्षा व मनरेगा में कटौती कर सरकार सीधे जनता पर प्रहार कर रही है. एसयुसीआइ के के मोहन चौधरी ने कहा : जनता को विकास के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है. सरकार असफलता को छिपाने के लिए धर्म कार्ड खेल रही है. अध्यक्षता माले नेता देवदीप सिंह दिवाकर ने की.
ये थे मौजूद : सीपीएम के उमेश झा, दौलत महतो, शकूर अंसारी, आरके गोराई, विश्वनाथ बनर्जी, सीपीआइ के दिवाकर महतो, पंचानन महतो, इफ्तेखार महमूद, पीके पांडेय, सुजीत घोष, गोपाल ठाकुर, आइडी सिंह. भाकपा माले के रामाश्रय प्रसाद सिंह,
जेएन सिंह, बालेश्वर गोप जनार्दन हरिजन, केएन प्रसाद, लोकनाथ सिंह, मोहन प्रसाद, आरपी वर्मा, बालगोविंद मंडल, एसयूसीआइ के रामलाल महतो, आरए भगत, हरिपद महतो, अमर महतो, एमसीसी के अमर चक्रवर्ती, महादेव शर्मा, दिलीप तिवारी समेत वामपंथी दल के कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें