चिकित्सक के चार घंटे देर से पहुंचने पर महिलाओं ने जताया विरोध

SASARAM NEWS.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 30 की जगह 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. हालांकि,ऑपरेशन चिकित्सक के चार घंटे विलंब से सीएचसी पहुंचने पर महिलाओं में काफी नाराजगी देखी गयी.
कोचस सीएचसी में महिलाओं का किया गया बंध्याकरण
30 महिलाओं का हुआ था रजिस्ट्रेशन, 25 का ही हुआ बंध्याकरणफोटो-11-सीएचसी में बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाएं .
प्रतिनिधि, कोचस.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को 30 की जगह 25 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. हालांकि,ऑपरेशन चिकित्सक के चार घंटे विलंब से सीएचसी पहुंचने पर महिलाओं में काफी नाराजगी देखी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि ओपीडी की शुरुआती दौर सुबह 09 बजे तक बंध्याकरण कराने के लिए कुल 30 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था. लेकिन, सीएचसी में चिकित्सक के विलंब से पहुंचने के कारण पांच महिलाएं बंध्याकरण कराये बिना लौट गयी.उन्होंने बताया कि ऑपरेशन चिकित्सक के आने से पूर्व अस्पताल प्रशासन को महिलाओं के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. बंध्याकरण कराने अस्पताल पहुंची सोनी कुमारी, मालती कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रतिमा देवी, अनुष्का कुमारी, अंजुम बानो खातून, सरीता देवी, मोहिनी कुमारी, आशा कुमारी आदि महिलाओं ने बताया कि बंध्याकरण के दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से महिलाओं को ड्रेस कोड उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे भी महिलाएं काफी आक्रोशित दिखी.
क्या कहते हैं बीएचएम
इस संबंध में बीएचएम मतिऊर रहमान ताज ने बताया कि बंध्याकरण के दौरान महिलाओं को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सूर्या क्लिनिक नामक संबंधित एजेंसी की है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को सूचित किया गया है.हालांकि, इससे पूर्व भी चिकित्सक के विलंब से पहुंचने और ऑपरेशन के दौरान ड्रेस कोड उपलब्ध नहीं होने से बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










