Bokaro News : बोकारो.
यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर बोकारो पुलिस के साथ-साथ यातायात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व जवान प्रतिदिन सुबह होते ही बोकारो शहर के अंदर मुख्य मार्ग, फोरलेन मुख्य मार्ग सहित चास में लगभग 14 प्वाइंटों पर तैनात हो जाते हैं. रोजाना 500 से अधिक दोपहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है. इसमें प्रतिदिन 200 से अधिक वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाये जाते हैं. विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार का जुर्माना लगा कर रोजाना लगभग तीन लाख रुपये की वसूली की जा रही है. इसके बाद भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में कमी नहीं आ रही है.कुछ लोग कर रहे हैं ट्रैफिक नियम का शत-प्रतिशत पालन :
बोकारो शहर व चास में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो ट्रैफिक नियमों का शत प्रतिशत पालन कर उदाहरण भी पेश कर रहे हैं. शहर में चल रहे वाहन जांच के दौरान कई ऐसे लोग भी चारपहिया वाहन पर मिले, जिसमें चालक से लेकर बैठनेवालों ने भी सीट बेल्ट लगा रखा था. कई ऐसे लोग मिले, जिनके पास कागजात की कमी थी. ऐसे लोग भी दिखे जिनके पास कागजात पूरी तरह दुरूस्त थे. कई लोग पैरवी करनेवाले मिले, तो कई लोग फाइन भरते दिखे.जांच के क्रम में यातायात पुलिस दोपहिया वाहन के चालक व बैठनेवालों दोनों के सिर पर हैलमेट जांच रही थी. साथ ही दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का कागजात के साथ-साथ डिक्की व वाहन चलाने की गति तक की जांच की जा रही है. यातायात पुलिस ऐसे लोगों की सूची बना रही है, जो यातायात नियमों की पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को समय-समय पर पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा.
कहां-कहां चल रहा वाहन जांच अभियान :
बोकारो में वाहन जांच अभियान नयामोड़ (स्थायी), सेक्टर 12 मोड, सेक्टर दो मोड़, हवाई अड्डा मोड़, पत्थर कट्टा चौक, सेक्टर चार गांधी चौक, एचएससीएल प्रशासनिक मोड़, सेक्टर चार थाना मोड़, बसंती मोड़ सेक्टर नौ, हरला थाना मोड, कालीबाड़ी मोड़, सेक्टर 11 मोड, सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग मोड़, सेक्टर छह टीवी टावर मोड़, चीरा चास पांडेय पुल, पुलिस लाइन सेक्टर 12 मोड के समीप फोरलेन, चास के आइटीआइ मोड, धर्मशाला चौक, जोधाडीह मोढ़, चेकपोस्ट चास आदि स्थानों पर चलाया जा रहा है.कोट
अभियान रोजाना चलाया जा रहा है. उद्देश्य लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाना है. जांच के साथ-साथ लोगों को नसीहत भी दी जा रही है, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आ सके. यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करनेवालों की सूची बनायी जा रही है. – इंस्पेक्टर नीतिश कुमार, यातायात थाना नयामोड़, बोकारोयातायात नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य व फर्ज है. अभियान आम जनता की सेफ्टी के लिए है. हेलमेट पहनना व सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ कागजात को दुरूस्त रखना प्रतिदिन की आदतों में शुमार किया जाना चाहिए. घर पर परिवार इंतजार करते हैं.– विद्या शंकर, यातायात डीएसपी, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

