Advertisement
बैंककर्मी के आवास से 10 लाख की चोरी
बोकारो : सेक्टर पांच के पंजाब नेशनल बैंक कॉलोनी स्थित आवास संख्या बी2/03 में बीती रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने बंद पड़े उक्त आवास का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपया नकद समेत लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर और अन्य सामान चुरा लिया. उक्त आवास में पंजाब नेशनल बैंक […]
बोकारो : सेक्टर पांच के पंजाब नेशनल बैंक कॉलोनी स्थित आवास संख्या बी2/03 में बीती रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने बंद पड़े उक्त आवास का ताला तोड़ कर 40 हजार रुपया नकद समेत लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर और अन्य सामान चुरा लिया.
उक्त आवास में पंजाब नेशनल बैंक सिटी सेंटर शाखा के कर्मचारी एमडी कच्छप अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार की शाम श्री कच्छप अपने परिवार के साथ रांची चले गये थे. सोमवार की सुबह जब वह वापस लौटे, तो आवास के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाने पर सभी कमरा व अलमारी का ताला टूटा मिला. घर में रखे सभी बक्सा व अटैची को भी तोड़ दी गयी थी. घर का सभी समान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.
श्री कश्यप ने जब अपने घर के समानों का मिलान किया, तो अलमारी में रखे सोना-चांदी के सभी जेवर, 40 हजार रुपया नकद व अन्य कीमती समान गायब मिला. गृहस्वामी के अनुसार, चोरी गये सभी समानों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये हैं. घटना की सूचना सेक्टर छह ओपी को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन कर वापस लौट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement