Bokaro News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पिंड्राजोरा बोकारो में 42 दिनों का शिक्षक व शिक्षिकाओं का आवासीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. बता दें की राज्य परियोजना निदेशालय , झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देश अनुसार लैंग्वेज लैब विषय पर बोकारो धनबाद एवं गिरिडीह के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सीएम एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं का एक-एक सप्ताह कर 6 बैच का आवासीय प्रशिक्षण एक जुलाई से 17 अगस्त प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बोकारो से 110 तथा धनबाद से 166 एवं गिरिडीह से 124 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. डायट के प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इन शिक्षकों को अहमदाबाद की प्रशिक्षक सुश्री साक्षी एवं श्रीमती शैलजा ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान पिंड्राजोरा संस्था के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

