13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में 33 हजार वोल्ट की तार ने एक युवक की ली जान, ओवरहेड तार के टूट कर गिरने से हुआ हादसा

Jharkhand News (बोकारो थर्मल) : बोकारो थर्मल से CCL कथारा रीजनल सब स्टेशन एवं कोनार डैम के लिए जानेवाली DVC के 33 KW (33 हजार वोल्ट) बिजली का ओवरहेड तार टूटकर गिरने से 28 वर्षीय दिनेश गोप नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

Jharkhand News (संजय कुमार मिश्रा, बोकारो थर्मल) : बोकारो थर्मल से CCL कथारा रीजनल सब स्टेशन एवं कोनार डैम के लिए जानेवाली DVC के 33 KW (33 हजार वोल्ट) बिजली का ओवरहेड तार टूटकर गिरने से 28 वर्षीय दिनेश गोप नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. मृतक दिनेश यादव कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरकी गांव का रहने वाला था और बुधवार को वह बोड़िया बस्ती स्थित अपनी मौसी के घर धान रोपनी के कार्य में सहायता करने के लिए आया था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कथारा स्थित झारखंड स्टेट बिजली सब स्टेशन के पीछे धान खेत में DVC बोकारो थर्मल से CCL कथारा रीजनल सबस्टेशन एवं कोनार डैम के लिए जानेवाली DVC के 33 केवी बिजली का ओवरहेड पोल के समीप धान खेत में मृतक दिनेश गोप सहित अन्य चार-पांच लोग धान रोपनी का काम कर रहे थे. इसी बीच जोरों की आवाज के साथ पोल से 33 केवी का तार टूटकर नीचे खेत पर गिर पड़ा, जिससे खेत में धान रोपनी का काम कर रहे दिनेश गोप बिजली तार की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पोल का टूटा हुआ तार के नीचे झारखंड बिजली बोर्ड के पोल तार का कनेक्शन क्रॉस किया है जिस पर 33 केवी का तार लटका हुआ है. घटना के बाद मृतक को स्थानीय लोगों ने तत्काल DVC बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bokaro : इलाज किया नहीं और आयुष्मान योजना में कर दिया बिल का क्लेम, जानें क्या है पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन तथा बोड़िया बस्ती एवं झिरकी से सैकड़ों ग्रामीण DVC हाॅस्पिटल पहुंचे. मृतक की पत्नी एवं परिजनों के रोने से हाॅस्पिटल का माहौल काफी गमगीन हो गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद कथारा से स्थानीय नेता दशरथ महतो, बालेश्वर गोप, मुखिया कामेश्वर महतो, आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम सहित काफी लोग हाॅस्पिटल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

तार टूटने के बाद काटा गया पावर

कथारा में DVC का 33 केवी का तार टूटने के बाद बोकारो थर्मल पावर प्लांट के स्विच यार्ड कंट्रोल रूम से पावर सप्लाई को काटा गया. बताया जाता है कि 33 केवी का तार टूटने के बाद पावर खुद ऑटोकट हो जाता है, लेकिन बुधवार को 33 केवी के तार टूटने के बाद ऑटोकट नहीं हुआ.

2 घंटे बाद भी नहीं आये DVC अधिकारी

घटना के 2 घंटे बाद तक DVC बोकारो थर्मल पावर प्लांट के कोई भी अधिकारी या इंजीनियर के हाॅस्पिटल नहीं पहुंचने पर ग्रामीण समेत परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया. बाद मेें बेरमो बीडीओ मधु कुमारी के आने के बाद DVC के अपर निदेशक नीरज सिन्हा हाॅस्पिटल पहुंचे. घटना के बाद स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के अलावा कथारा, गांधीनगर, बेरमो थाना के अधिकारी एवं पुलिस बल बोकारो थर्मल पहुंचे.

Also Read: काम की तलाश में घर से निकलीं 3 नाबालिग हजारीबाग से ऐसे सुरक्षित लौटीं बोकारो
ओवरहेड तार के नीचे नहीं था जाली

DVC के 33 केवी तार के नीचे टूटे हुए तार को रोकने के लिए लगायी जाने वाली तार की जाली नहीं थी. तार की जाली रहने से उक्त घटना नहीं घटती और दिनेश गोप की मौत नहीं होती. मृतक दिनेश गोप की 22 वर्षीय पत्नी पूनम देवी तथा दो छोटे बच्चे 5 वर्षीय अनिश कुमार तथा 6 वर्षीय रानी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था.

तार टूटने से बिजली सप्लाई ठप

DVC बोकारो थर्मल से कथारा एवं कोनार को जाने वाली 33 केवी का तार टूटने के बाद बिजली आपूर्ति ठप रहने से कथारा कोलियरी, जारंगडीह कोलियरी, स्वांग कोलियरी एवं माइंस, कथारा वाशरी, स्वांग वाशरी प्लांट में उत्पादन कार्य ठप हो गया. साथ ही आसपास के गांव एवं कॉलोनियों में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel