27 बोक 37 (मृतक के शव को ले जाते पुलिसकर्मी.)हरला थाना क्षेत्र के मधुडीह स्थित झाड़ी में मिला शवसंवाददाता, बोकारोहरला थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव के पास झाडि़यों से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना बरोरा, ग्राम मुरायडीह निवासी प्रवीण मांझी के पुत्र बीमन मांझी के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने बीमन की हत्या गला घोंट कर किसी अन्य स्थान पर की है. उसके बाद शव को मधुडीह गांव के पास झाडि़यों में छुपा दिया. मृतक के मामा गोवर्धन मांझी मधुडीह गांव के रहने वाले हैं. घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को बताया कि बीमन सरस्वती पूजा के दिन अपने भाई प्रकाश मांझी के साथ मधुडीह आया था. इसके बाद वह रविवार से गायब था. युवक की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चला. इधर, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गोवर्धन मांझी को बीमन का शव घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ी में पड़े होने की सूचना दी. घटना की सूचना पाकर सिटी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, सेक्टर चार थानेदार योगेंद्र सिंह व हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इंस्पेक्टर श्री सिंह के अनुसार, बीरन मांझी साईिकल से कोयला ढोने का काम करता था. मृतक के गले पर दबाये जाने का स्पष्ट निशान है. उसके हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में भी खरोंच आयी हैं. अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
BREAKING NEWS
गला दबा कर युवक की हत्या
27 बोक 37 (मृतक के शव को ले जाते पुलिसकर्मी.)हरला थाना क्षेत्र के मधुडीह स्थित झाड़ी में मिला शवसंवाददाता, बोकारोहरला थाना क्षेत्र के मधुडीह गांव के पास झाडि़यों से मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान धनबाद जिला के थाना बरोरा, ग्राम मुरायडीह निवासी प्रवीण मांझी के पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement