10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 करोड़ से बनी सड़क, फिर भी जल जमाव

चास प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत स्थित भांगा बाजार गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब एक किमी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य इसी वर्ष फरवरी में पूर्ण किया गया.

सुनिल कुमार महतो, चास : चास प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत स्थित भांगा बाजार गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब एक किमी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य इसी वर्ष फरवरी में पूर्ण किया गया. निर्माण के समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि सड़क पर जल जमाव न हो. ग्रामीण नरेश कुमार पाल, गोपाल चंद दे, राजू पाल, निताई दे ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व ही संवेदक सहित कर्मियों को हर वर्ष हो रहे जल जमाव की जानकारी दी गयी.

बावजूद इसका ख्याल नहीं रखा गया. अब हालत ऐसी है कि लोग अपने घर के द्वार पर बैठ भी नहीं पा रहे हैं, क्योंकि कोई भी बाइक या वाहन के गुजरने पर सड़क पर जमा पानी पूरी शरीर को भींगा देता है. पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क का पानी घर में घुसने से रोकने के लिए लोगों ने अपने-अपने द्वार पर मेड़ बनाया है.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तेलीडीह से नारायणपुर, भांगा बाजार, बिक्रमडीह, घटियाली होते हुए बंगाल बॉर्डर तक करीब 15.820 किमी सड़क का निर्माण 19 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से किया गया है. इसमें पीसीसी सड़क के अलावा अलकतरा रहित पिच सड़क भी शामिल है. संवेदक ने भांगा बाजार में करीब डेढ़ फुट मोटी पीसीसी सड़क का निर्माण किया है.

जल जमाव से बीमारी फैलने की सता रही चिंता

निताई पाल, प्रकाश पाल, संजय पाल ने कहा : भांगा बाजार के ग्रामीणों को घर से सटे सड़क पर जल जमाव के कारण होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है. जल जमाव में बत्तख, मवेशी आकर बैठ जाते हैं. पानी का बहाव नहीं होने के कारण इसमें गंदगी जमा हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि मात्र 400 फुट की दूरी पर एक तालाब है. इसी तालाब में पूर्व के वर्षों में सड़क से पानी बहकर चला जाता था, लेकिन अब पानी को बहने के लिए सड़क का निर्माण ढलान नहीं किया गया. कहा कि इस मामले में प्रशासन शीघ्र जांच कर लोगों को इस संकट का समाधान करे.

नाली का नहीं हुआ निर्माण

15.820 किमी सड़क निर्माण में कहीं पर भी नाली निर्माण के लिये कार्य नहीं किया गया. इस कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है. हालांकि भांगा बाजार गांव में भी नाली की जरूरत थी, लेकिन इस कार्य को दरकिनार कर दिया गया है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है.

नयी सड़क का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ

फरवरी 2020 में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. नयी सड़क लोगों की सुविधा के लिये बनी, लेकिन इससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे लाभ नहीं मिल रहा है.

संजय बनर्जी

जब से जल जमाव हो रहा है, तब से घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर रखना पड़ रहा है. घर के द्वार पर बैठना भी मुश्किल है, कि कहीं कोई गाड़ी आकर छींटा ना मार दे.

पूरण पाल

भांगा बाजार के ग्रामीण पिच सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे, ताकि सड़क पर ढलाव बरकरार रहे. ग्रामीणों की बात नहीं सुनी गयी, जिस कारण ग्रामीण फिर परेशानी में हैं.

नयन डे

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel