14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारीदह साइडिंग का काम ठप कराया

अवैध कोयला ढुलाई में लगे बाइक से जख्मी हुआ था कॉलोनी का युवक प्रबंधन, प्रशासन व स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ताबेरमो फोटो जेपीजी 1-9 घटना स्थल पर पहंुची पुलिसप्रतिनिधि, भंडारीदहसीसीएल तारमी परियोजना के भंडारीदह रेलवे साइडिंग कॉलोनी निवासियों ने शनिवार सुबह छह बजे से 10 बजे तक साइडिंग का काम-काज ठप करा दिया. इस […]

अवैध कोयला ढुलाई में लगे बाइक से जख्मी हुआ था कॉलोनी का युवक प्रबंधन, प्रशासन व स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ताबेरमो फोटो जेपीजी 1-9 घटना स्थल पर पहंुची पुलिसप्रतिनिधि, भंडारीदहसीसीएल तारमी परियोजना के भंडारीदह रेलवे साइडिंग कॉलोनी निवासियों ने शनिवार सुबह छह बजे से 10 बजे तक साइडिंग का काम-काज ठप करा दिया. इस दौरान खदान से साइडिंग तक होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग व रैक लोडिंग का काम बाधित रहा. अवैध कोयला ढुलाई में लगे मोटरसाइकिल से कॉलोनी के युवक दिनेश कुमार को धक्का मार दिये जाने से आक्रोशित लोगों ने काम बाधित कराया था. लोगों का कहना था कि सुबह से ही साइडिंग में 150-200 की संख्या में मोटरसाइकिल से लोग कोयला लोड कर ले जाते हैं. इसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती हैं. तारमी परियोजना के अधिकारी उज्जवल सिन्हा और चंद्रपुरा थाना के नवल किशोर सिंह ने मौके पर पहुंच कर वार्ता की, जिसके बाद ट्रांसपोर्टिंग प्रारंभ हो सका. प्रशासन व प्रबंधन ने कोयला चोरी पर पाबंदी लगाये जाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें