कथारा. क्षेत्र में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. आये दिन युवा रोजगार के तलाश में बाहर के प्रदेशों में पलायन करने के लिए विवश हैं. शनिवार को रोजगार के तलाश में 15 लोगों का जत्था जारंगडीह से गुजरात के लिए रवाना हुए. सवारी गाड़ी से रांची गये. वहां से ट्रेन से गुजरात जायेंगे. जत्था में विक्की कुमार, आकाश कुमार, मो इम्तियाज, विनय कुमार सिंह, वीरेंद्र साहू, संतोष सिंह, गणेश कुमार, शिवा कुमार, संजीत विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, करण कुमार, अनिल कुमार सिंह, पिंटू सिंह, रवि कुमार, सुरेंद्र राम शामिल थे. इन लोगों ने बताया कि गुजरात की एक प्राइवेट दवा फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

