पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कावेरी होटल के पास खड़ी एक ऑल्टो कार में बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गये. पीरटांड़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में जयराम मुर्मू व धर्मेंद्र मांझी शामिल हैं.
जयराम बोकारो के कसमार व धर्मेंद्र पेटरवार का रहने वाला है. दोनों इसी थाना क्षेत्र के चिलगा अपने रिश्तेदार के यहां आये थे. यहां से डुमरी की ओर जा रहे थे कि इसी क्रम में होटल के पास खड़ी कार में टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सीएचसी भेजा. पीरटांड़ पुलिस भी पहुंची और मामले की जानकारी ली.