बोकारो : सेक्टर 12 एफ आवास संख्या 1084 निवासी महिला सबनम बीबी को झांसा देकर एक जालसाज ने उनके खाता से 2.49 लाख रुपया गायब कर दिया.
Advertisement
ओटीपी पूछकर खाता से गायब कर दिया 2.49 लाख रुपया
बोकारो : सेक्टर 12 एफ आवास संख्या 1084 निवासी महिला सबनम बीबी को झांसा देकर एक जालसाज ने उनके खाता से 2.49 लाख रुपया गायब कर दिया. घटना की प्राथमिकी रविवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 8509093763 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. सबनम के अनुसार, […]
घटना की प्राथमिकी रविवार को स्थानीय सेक्टर 12 थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 8509093763 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. सबनम के अनुसार, उनके मोबाइल पर अभियुक्त ने कॉल कर बताया की वह स्टेट बैंक का कर्मचारी है. उनके बैंक का एटीएम कार्ड बंद होने वाला है.
जालसाज ने महिला को झांसा दिया की एटीएम सेवा सुचारू रखने के लिये उनके मोबाइल पर गया ओटीपी नंबर बताना पड़ेगा. थोड़ी ही देर मे महिला के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया. इसे महिला ने जालसाज को बता दिया. ओटीपी का नंबर बताने के साथ ही महिला के मोबाइल में खाता से रुपया गायब होने का मैसेज आया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement