बोकारो : सेक्टर दो सी व सेक्टर नौ से बाइक चोरी हो गयी. सूचना गुरुवार को स्थानीय थाना को दी गयी है. सेक्टर दो सी, आवास संख्या 04-191 निवासी मजहर अंसारी की अपाची बाइक (जेएच09एपी-5322) उनके आवास के बाहर से चोरी हो गयी.
सेक्टर नौ, ए रोड, आवास संख्या 1719 निवासी विश्वनाथ कुमार की बाइक (जेएच12एल-4252) भी उनके आवास के सामने से चोरी हो गयी. विश्वनाथ ने अपनी बाइक आवास के सामने खड़ा किया था.