बाइक के इंजन-चेसिस नंबर के आधार अभियुक्त की तलाश कर रही है पुलिस
Advertisement
लहसुन व्यवसायी के आवेदन पर गोली चलाने का मामला दर्ज
बाइक के इंजन-चेसिस नंबर के आधार अभियुक्त की तलाश कर रही है पुलिस बोकारो :दुंदीबाद बाजार के लहसुन व्यवसायी हुकुम चंद्र यादव के आवेदन पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का मामला बीएस सिटी थाना में दर्ज किया गया है. मामले में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली होंडा बाइक के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस […]
बोकारो :दुंदीबाद बाजार के लहसुन व्यवसायी हुकुम चंद्र यादव के आवेदन पर गोली चलाकर दहशत फैलाने का मामला बीएस सिटी थाना में दर्ज किया गया है. मामले में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली होंडा बाइक के चालक को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मौके से जब्त बाइक के इंजन-चेसिस नंबर के आधार पर गोली चलाने वाले युवक की तलाश कर रही है.
रविवार तक पुलिस को गोली चलाने वाले युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामला दर्ज कराने वाले व्यवसायी के अनुसार, शनिवार की रात वह अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक दुकान के पास आया. युवक सभी दुकानदारों को गाली-गलौज करने लगा. गाली देने से मना करने पर अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर हवा में दो फायर किया.
शोर सुनकर जब आस-पड़ोस के दुकानदार दौड़े तो युवक अपना बाइक मौके पर छोड़कर पैदल भागने लगा. लोगों ने युवक का पीछा भी किया. इस दौरान युवक ने पीछा करने वाले लोगों को टारगेट कर गोली भी चलायी. गोली चलाने वाला युवक दहशत का माहौल उत्पन्न कर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली का दो खोखा व मिक्स फायर गोली बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement