बोकारो : एयरपोर्ट की चहारदीवारी के किनारे स्थित अतिक्रमण को जिला प्रशासन पांच अगस्त (सोमवार) से हटाने की कार्रवाई करेगा. इसके लिए अतिक्रमण क्षेत्र (दुंदीबाग व सेक्टर 12 ) में शुक्रवार को जगह स्वत: खाली करने के लिए मुनादी करायी गयी. बताते चलें कि बुधवार को डीसी कृपानंद झा की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक हुई थी.
Advertisement
पांच अगस्त से हवाई अड्डे के पास का हटेगा अतिक्रमण
बोकारो : एयरपोर्ट की चहारदीवारी के किनारे स्थित अतिक्रमण को जिला प्रशासन पांच अगस्त (सोमवार) से हटाने की कार्रवाई करेगा. इसके लिए अतिक्रमण क्षेत्र (दुंदीबाग व सेक्टर 12 ) में शुक्रवार को जगह स्वत: खाली करने के लिए मुनादी करायी गयी. बताते चलें कि बुधवार को डीसी कृपानंद झा की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने को […]
डीसी ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के अंदर जगह स्वत: खाली करने के लिए मुनादी कराने व डोर टू डोर लोगों को जगह खाली करने की अपील करने का निर्देश दिया था. गुरुवार से लेकर रविवार तक को बीएसएल प्रबंधन अपने स्तर से अतिक्रमित क्षेत्र में मुनादी करायेगा. एसडीओ हेमा प्रसाद ने बताया : मुनादी के बाद सोमवार से प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा.
आप के नेतृत्व में झुग्गी-झोंपड़ी हटाने का होगा विरोध
बोकारो : आम आदमी पार्टी फुटपाथ व झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ बोकारो की आपात बैठक गुरुवार को सेक्टर 12 ए के समीप हुई. इसमें बिना पुनर्वास के यहां से नहीं हटने का निर्णय लिया गया.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व में जिला प्रशासन ने दुंदीबाद बाजार के साथ हवाईअड्डा की चहारदीवारी से सटे झोपड़ियों को पुनर्वासित करने का भरोसा दिया था, यदि प्रशासन ने वादाखिलाफी कर उजाड़ने का प्रयास किया, तो इसका जबर्दस्त विरोध किया जायेगा.
हवाई अड्डा चहारदीवारी से सटे स्थान पर 90 प्रतिशत एससी-एसटी के लोग हैं, इन्हें हर हाल में पुनर्वासित करना होगा. मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, प्रदेश संयुक्त सचिव विधानचंद्र राय, जिला सचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामचंद्र राम, बसंती देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement