महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधमटिया के समीप जंगल में जिला खनन विभाग और पुलिस ने शनिवार को छापामारी कर लगभग 130 टन अवैध कोयला जब्त किया. पास में ही एक अवैध खुली कोयला खदान जैसा पाया गया. मामले को लेकर महुआटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें बड़कीपुन्नू के संजय साव, संजय साव तथा दुधमटिया के मुंशी महतो, निर्मल मुंडा, सोहन महतो व रोहन महतो नामजद अभियुक्त बनाया गया है. छापामारी में खान निरीक्षक सीताराम टुडू व अजय कुमार महतो, महुआटांड़ थाना के पुअनि प्रवीण महतो, वन विभाग के वनरक्षी निताय कुमार महतो, सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आशीष झा के अलावा पुलिस बल शामिल थे.
35 टन कोयला लदा ट्रक पकड़ाया
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा स्थित ऑटो लाइफ पेट्रोल पंप परिसर से पुलिस ने 35 टन कोयला लदा एक ट्रक (यूपी 67 एटी 2025) जब्त किया. मामले में ट्रक के चालक व मालिक पर केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लदा एक ट्रक वहां खड़ा है. इसके बाद अनि मनोज सिंह व सअनि पंकज भारद्वाज जवानों के साथ रविवार की दोपहर में वहां पहुंचे और ट्रक को जब्त कर थाना लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

