बोकारो : सेक्टर नौ बी निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की प्राथमिकी युवती के आवेदन पर बुधवार को महिला थाना में दर्ज की गयी है. सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 13, आवास संख्या 527 निवासी युवक प्रवीण कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
युवक मुरी रेलवे में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है. युवती के अनुसार, वह 14 नवंबर 2018 को अपने आवास में अकेली थी. इस दौरान प्रवीण उसके घर आया. युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर प्रवीण ने शादी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लगातार टाल-मटोल करता रहा. कुछ दिनों पूर्व युवती को जानकारी मिली की प्रवीण सेक्टर 11 डी निवासी एक युवती से शादी कर रहा है. इसके बाद युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.