Advertisement
व्यवहार आधारित सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम
बोकारो : बीएसएल के एचआरडी सेंटर में कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) पीके बैसखिया, उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला सहित उपमहाप्रबंधक (एचआरडी) हरि मोहन झा, सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) एस कुम्हरे के साथ अन्य वरीय अधिकारी […]
बोकारो : बीएसएल के एचआरडी सेंटर में कर्मियों के लिए व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) पीके बैसखिया, उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला सहित उपमहाप्रबंधक (एचआरडी) हरि मोहन झा, सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) एस कुम्हरे के साथ अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
कार्यशाला में लगभग तीस कर्मियों ने भाग लिया. उप प्रबंधक (सुरक्षा) एएस प्रसाद ने अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत किया. उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. श्री बैसखिया ने प्रतिभागियों को बीबीएस की महत्ता के बारे में जानकारी दी. व्यवहार आधारित सुरक्षा के सिद्धांत को अपना कर शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया.
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिकी) एस कुम्हरे ने प्रतिभागियों को व्यवहार आधारित सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराया. प्रर्यवेक्षक कार्ड में डाटा भरने के तरीके के बारे में बताया. द्वितीय सत्र में उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) विकास गुप्ता ने बीबीएस पर्यवेक्षक कार्ड में भरे गये डाटा को ऑन लाइन डाटा भरने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement