पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत के पिपरियांग ग्राम निवासी सोहन बेदिया 40 वर्ष की मौत शुक्रवार की रात रामगढ़ में हुई दुर्घटना में हो गयी. उसका शव शनिवार को उसका गांव पहुंचा.
ओरदाना पंचायत के मुखिया गुलाबचंद मांझी, उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, भाजपा नेता गणेश घांसी मृतक के घर पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त की. बताया जाता है कि सोहन रामगढ़ में प्रतिदिन रिक्शा भाड़े पर लेकर चलाता था. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक को तीन लड़की और दो लड़का है. परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था.