7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल में हुआ 373 अधिकारियों का प्रोमोशन

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में सोमवार को इ-1 से इ-5 तक के अधिकारियों का प्रोमोशन लिस्ट निकला. इसमें 373 अधिकारियों का प्रोमोशन हुआ है. संकार्य वर्ग से कुल 251 अधिकारी व गैर-संकार्य वर्ग से कुल 122 अधिकारियों की पदोन्नति हुई है. लिस्ट निकलते ही मिठाई व पार्टी का दौर शुरू हो गया. देर रात तक […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में सोमवार को इ-1 से इ-5 तक के अधिकारियों का प्रोमोशन लिस्ट निकला. इसमें 373 अधिकारियों का प्रोमोशन हुआ है. संकार्य वर्ग से कुल 251 अधिकारी व गैर-संकार्य वर्ग से कुल 122 अधिकारियों की पदोन्नति हुई है.

लिस्ट निकलते ही मिठाई व पार्टी का दौर शुरू हो गया. देर रात तक रेस्तरां, होटल व क्लब गुलजार रहे. अधिकारी वर्ग प्रोमोशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सेल प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत सहायक प्रबंधक लेकर वरीय प्रबंधक स्तर के अधिकारियों की पदोन्नति सूची सोमवार को जारी की. प्रमोशन का लाभ लेने वाले अधिकारियों का साक्षात्कार 02 से 06 जून के बीच लिया गया था. इसके बाद उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों का प्रमोशन होगा.

इनका हुआ प्रोमोशन : विनय आनंद, आर सूर्य कुमार, सुजय दत्ता, अविनाश झा, सीआरके सुधांशु, सुशांत शिशिर, मनीष कुमार, एचसीपी सिन्हा, बी सिंह, बीपी रॉय, गोपाल दुबे, महेश सिंह, सुरेंद्र पांडे, डीएस शर्मा सहित प्लांट के भीतर और बाहर कुल 373 अधिकारियों का प्रोमोशन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें