9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदभार ग्रहण छह जुलाई को

बोकारो. एक जुलाई से चंद्रिमा रे रोटरी बोकारो की अध्यक्ष होंगी. विपिन सिंह सचिव होंगे. रोटरी बोकारो की नयी कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह छह जुलाई को होगा. चंद्रिमा रे वर्ष 2005 से रोटरी से जुड़ी हैं. वर्ष 2000 में रोटरी इंटरनेशनल प्रोग्राम के तहत चंद्रिमा रे ग्रुप स्टडी एक्सचेंज में अमेरिका गयी थीं. रोटरी […]

बोकारो. एक जुलाई से चंद्रिमा रे रोटरी बोकारो की अध्यक्ष होंगी. विपिन सिंह सचिव होंगे. रोटरी बोकारो की नयी कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह छह जुलाई को होगा.

चंद्रिमा रे वर्ष 2005 से रोटरी से जुड़ी हैं. वर्ष 2000 में रोटरी इंटरनेशनल प्रोग्राम के तहत चंद्रिमा रे ग्रुप स्टडी एक्सचेंज में अमेरिका गयी थीं. रोटरी बोकारो ने उन्हें अमेरिका भेजा था. श्रीमती रे फिलहाल सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल में अंगरेजी की वरीय शिक्षिका हैं. श्रीमती रे सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेती रहती हैं.

रोटरी बोकारो की ओर से एक जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल के हिंदी माध्यम स्कूल में डेंटल स्क्रीनिंग कैंप लगाया जायेगा. दोपहर एक बजे मानव सेवा संस्थान में अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को भोजन कराया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को चंद्रिमा रे ने दी. बताया : रोटरी बोकारो के सभी सदस्यों का, विशेष कर महिला सदस्यों का प्रोत्साहन मिल रहा है. सभी के सहयोग से रोटरी बोकारो बढ़-चढ़ कर सामाजिक कार्य को आगे बढ़ायेगा. कई तरह के सामाजिक कार्य आयोजित किये जायेंगे.

रोटरी बोकारो की सत्र 2014-15 की टीम
अध्यक्ष चंद्रिमा रे, सचिव विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष हरि शर्मा, संयुक्त सचिव जयवंत सेठ, उपाध्यक्ष चांद वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सोहल लाल शर्मा, महेश केजरीवाल वनित सेठ, प्रदीप रे, प्रदीप सिंह, डॉ राजदीप, दिनेश झांझरिया, कुमार संजय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें