बोकारो: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बोकारो पुलिस ने सोमवार को स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया. इस दौरान चास-बोकारो के विभिन्न चौक चौराहों पर सुबह से ही वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके तहत विभिन्न चौक चौराहों से दर्जनों कार व बाइक को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में जब्त किया गया. जब्त वाहन मालिकों से जुर्माना वसूल कर वाहन को छोड़ गया.
वैसे वाहन मालिक जिन्होंने जुर्माना की राशि जमा नहीं की, उनका वाहन जब्त कर स्थानीय थाना परिसर में रखा गया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर जब्त किये गये वाहनों के कागजात की जांच कर ट्रैफिक डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने जुर्माना वसूला.
डीएसपी श्री सिंह ने बताया : सोमवार की शाम तक दो कार व 23 बाइक मालिकों ने ट्रैफिक रूल तोड़ने के आरोप में जुर्माना जमा किया. जब्त दोनों कार बीना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रही थी. ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में सोमवार की शाम तक 20 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.