बोकारो : बीएसएल में केंद्रीय अनुरक्षण (विद्युत) के विभागों के लिए मंगलवार को सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में सुझाव मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (विद्युत) राजन प्रसाद, उप महाप्रबंधक (आइइडी) टीपी सिंह व उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपेयर – विद्युत) आर हरकर्नी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेे.
कार्यक्रम में 210 सुझाव आये. सहायक प्रबंधक (आइइडी) प्रीति प्रिया ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन सुझाव भरने के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (एचएम-ई) एसके उपाध्याय ने किया.