जैनामोड : जरीडीह प्रखंड के अंचल कार्यालय में सोमवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर सीओ सुरेंद्र कुमार ने जरीडीह बीडीओ सदानंद महतो व थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे के साथ बैठक की. इसमें लोकसभा चुनाव-2019 के कार्यों के सफल संचालन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
सीओ ने कहा : प्रखंड क्षेत्र में अति संवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य बूथों की सूची तैयार करें. थाना प्रभारी इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाये, ताकि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था से संबंधित सुरक्षा निर्धारण में सहूलियत हो.