बोकारो : 24 जनवरी सेल स्थापना दिवसके मौके पर गुरुवार को बोकारो दौड़ा. सेल दिवस दौड़ का आयोजन सेक्टर 04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती साइकिल रैली निकली. दौड़ व रैली को बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्री सिंह ने सेल […]
बोकारो : 24 जनवरी सेल स्थापना दिवसके मौके पर गुरुवार को बोकारो दौड़ा. सेल दिवस दौड़ का आयोजन सेक्टर 04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती साइकिल रैली निकली. दौड़ व रैली को बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्री सिंह ने सेल के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में बीएसएल टीम को कदमताल करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के अधिकारी व कर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में शहरवासी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे. सेल दिवस को लेकर शहर के चौक-चौराहे को सजाया गया.
ये रहे विजेता
महिला (46-60 वर्ष) : संजू सिन्हा व शारदा देवी. पूर्व कर्मचारी (महिला-पुरुष) : एल सिंह, आरके पंडित, एसआर प्रसाद. पुरुष (46-60 वर्ष) : कृष्ण चंद्र, पी मांझी, डी महादानी. बालिका (क्लास 07 से ऊपर) : श्वेता सुमन, अंकिता कुमारी, अनिता. पुरुष (45 वर्ष तक) : लीलू सोरेन, सीडी चंद्र व चंद्रशेखर. महिला (45 वर्ष तक) : मीनू रानी, नीता बा, सुनीता भारती. बालक (क्लास 07 से ऊपर) : पी जयंत कुमार, नागेंद्र कुमार व आकाश कुमार. बालक (क्लास 06 तक) : प्रिंस शर्मा, निर्भय कुमार, दीपक कुमार. बालिका (क्लास 06 तक) : राजनंदनी, अनीता कुमारी, मानवी कुमारी.