Advertisement
बेटी व दामाद ने सास के खाता से गायब कर दिया 40 लाख
बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल की एक महिला कर्मी ने स्थानीय हरला थाना में मामला दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री व दामाद पर खाता से लाखों रुपया गबन करने का आरोप लगाया है. घटना सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 41, आवास संख्या 2380 निवासी महिला कलावती देवी के साथ हुई है. कलावती देवी के बयान पर […]
बोकारो : सेवानिवृत्त बीएसएल की एक महिला कर्मी ने स्थानीय हरला थाना में मामला दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री व दामाद पर खाता से लाखों रुपया गबन करने का आरोप लगाया है. घटना सेक्टर नौ के स्ट्रीट संख्या 41, आवास संख्या 2380 निवासी महिला कलावती देवी के साथ हुई है.
कलावती देवी के बयान पर सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 596 निवासी पुत्री पूनम कुमारी (रांची ट्रैफिक पुलिस में हवलदार) व दामाद अमित कुमार उर्फ गौतम को अभियुक्त बनाया है.
1600 रुपये पेंशन से चल रही जिंदगी
महिला के अनुसार, अब उसकी जिंदगी बहुत मुश्किल से 1600 रुपये पेंशन के भरोसे चल रही है. महिला के पति स्वर्गीय राज कुमार राम भी बीएसएल कर्मी थे. उनकी मौत वर्ष 2006 में हो गयी थी. वर्ष 2012 में महिला खुद बीएसएल से सेवानिवृत्त हुई थी. नौकरी के दौरान महिला सेक्टर तीन सी आवास संख्या 596 में रहती थी.
इस दौरान उनकी छोटी पुत्री पूनम व दामाद अमित भी साथ में रहते थे. पति की मौत के बाद सूचिका की छोटी पुत्री ने उनके बैंक खाता में अपना नाम जोड़वा लिया. दामाद ने उक्त खाता में अपना मोबाइल नंबर दे दिया.
इस कारण पेमेंट या खाता की सारी जानकारी दामाद को मोबाइल पर मिलती रही. महिला ने बताया : उसकी पुत्री व दामाद ने उसके साथ विश्वासघात कर नकली हस्ताक्षर कर लगभग तीस लाख रुपया खाता से निकाल लिया. इसके अलावा म्यूचअल फंड में पैसा लगाने के नाम पर दस लाख रुपया लिया, लेकिन कोई कागजात नहीं दिया गया.
पास बुक अप-टू-डेट कराने पर गबन का चला पता
दामाद ने महिला के बैंक खाता से लोन लेकर अपने भांजा को टेंपो दिलाया और लोन का राशि नहीं जमा की. महिला द्वारा बैंक में किये गये फिक्स डिपोजिट पर भी दामाद ने छह लाख रुपया लोन ले लिया. दामाद ने भरोसा दिया था की लोन का किश्त वह चुकायेगा, लेकिन लोन लेने के बाद एक भी किश्त नहीं चुकाया. बैंक ने सारी राशि महिला के बैंक खाता से काट ली.
घटना की जानकारी महिला को तब मिली जब उसने बैंक जाकर अपना पास बुक अप डू डेट कराया. इसके बाद महिला ने अपनी पुत्री व दामाद से पैसा मांगा, लेकिन दोनाें ने पैसा देने से इन्कार कर दिया. फिलहाल महिला की जिंदगी किसी तरह पेंशन के रूप में मिल रहे 1600 सौ रुपये से कट रही है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement