महुआटांड़ : लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में 18वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन में भाग लेने ओडिशा से संताली छात्रों का एक जत्था मंगलवार की सुबह ललपनिया पहुंचा. ओडिशा के मयूरभंज जिला अंतर्गत बलरामपुर स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू संताली मॉडल स्कूल से आये जत्थे में ओलचिकी के 110 विद्यार्थी शामिल हैं.
लुगूबुरु पहुंचते ही बच्चों में गजब का उत्साह दिखा. अपनी संस्कृति व धर्म के उद्गम स्थल को नजदीक से समझने को आतुर दिखे और इसी उत्साह से लबरेज छात्रों ने ललपनिया पहुंचते ही लुगूबुरु गुफा के लिए प्रस्थान कर गये. चढ़ाई का नेतृत्व ओल चिकी इतुन आसड़ा तिलैया(ललपनिया) के रामकुमार सोरेन कर रहे थे.
वे हर एक स्थल की जानकारी देते हुए आगे बढ़ रहे थे. बच्चों ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों से लुगूबुरु की गाथा सुनते थे और धार्मिक व सामाजिक कामों में बड़े-बुजुर्गों को लुगूबुरु के बखान को सुनते थे. आज लुगूबुरु में हैं यकीन नहीं हो रहा है. हम इस मौके को पूरी तरह भुनायेंगे.