21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास से स्वावलंबी बनेगी महिलाएं

बोकारो : रितुडीह पंचायत भवन में सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोसेशन सोसाइटी की बैठक हुई. रितुडीह क्लस्टर अंतर्गत रितुडीह व बांसगोड़ा पूर्वी के सात एसएसजी ग्रुप की महिला समूह सदस्य शामिल हुई. मुख्य अतिथि बोकारो जिला डीडीसी रविरंजन मिश्रा ने कहा : महिलाओं को कौशल विकास कर आजीविका चलाने के लिए उनकी क्षमता के […]

बोकारो : रितुडीह पंचायत भवन में सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोसेशन सोसाइटी की बैठक हुई. रितुडीह क्लस्टर अंतर्गत रितुडीह व बांसगोड़ा पूर्वी के सात एसएसजी ग्रुप की महिला समूह सदस्य शामिल हुई. मुख्य अतिथि बोकारो जिला डीडीसी रविरंजन मिश्रा ने कहा : महिलाओं को कौशल विकास कर आजीविका चलाने के लिए उनकी क्षमता के अनुकूल विभिन्न उत्पादों के उत्पादन में सरकार पूंजी की व्यवस्था एसएसजी ग्रुप को कर रही है, ताकि गांव की महिला दीदी आत्मनिर्भर व स्वावलंबी हो सके.
उन्होंने एसएसजी ग्रुप जागस्क महिला शक्ति समिति, मनसा आजीविका सखी मंडल, मनी आजीविका सखी मंडल, कृष्णा आजीविका सखी मंडल, विकास आजीविका सखी मंडल, कमल आजीविका सखी मंडल, दुर्गा आजीविका सखी मंडल द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के उत्पादों अचार, मुरब्बा, लाह की चूड़ी, इडली, डोकला, लिट्टी चोखा व अन्य सामग्री का अवलोकन कर महिला मंडल की तारीफ की.
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया : बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव के महिलाओं को आजीविका मिशन के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिले व सरकार के स्तर से पूंजी प्रदान कर बाजार की मांग के अनुकूल विभिन्न उत्पादों का निर्माण स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करना है. मुखिया रुपा देवी ने महिलाओं को स्वालंबन की दिशा में बढ़ाये गये कदम को मजबूती के साथ आगे ले जाने की बात कही. मौके पर भाजपा महामंत्री बैद्यनाथ प्रसाद, एके सिन्हा, उर्मिला देवी, सबिता देवी, मुकेश कुमार, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें