24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन दवा मंगाना राहत के साथ-साथ आफत भी

बोकारो : ऑन लाइन फार्मेसी का विरोध बोकारो के दवा व्यवसायी लगातार कर रहे हैं. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में मिस्ड कॉल अभियान चला रहा है. इसमें सरकार के गजट का विरोध किया जा रहा है. दवा व्यवसायी दावा कर रहे हैं कि ऑन लाइन फार्मेसी से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री […]

बोकारो : ऑन लाइन फार्मेसी का विरोध बोकारो के दवा व्यवसायी लगातार कर रहे हैं. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में मिस्ड कॉल अभियान चला रहा है. इसमें सरकार के गजट का विरोध किया जा रहा है. दवा व्यवसायी दावा कर रहे हैं कि ऑन लाइन फार्मेसी से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री में इजाफा हो रहा है.
युवाओं को प्रतिबंधित दवा आसानी से ऑर्डर के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं. प्रतिबंधित दवा फार्मासिस्ट के नहीं रहने व बिना डॉक्टरी परामर्श के भी आसानी से मिल रही है. ऑन लाइन फार्मेसी के माध्यम से गर्भनिरोधक व नशीली दवा युवा हासिल कर रहे हैं. ऑन लाइन फार्मेसी लोगों के स्वास्थ्य व्यवस्था से खिलवाड़ है. ऑन लाइन फार्मेसी खरीदारी पर आम लोगों को कंपनी 20 प्रतिशत तक छूट दे रही है. जबकि दवा के थोक बिक्रेता व्यवसायी आम लोगों को 15 प्रतिशत तक छूट उपलब्ध कराते हैं.
विरोध में 28 सितंबर को बंद रखी थीं दुकानें : ऑन लाइन फार्मेसी के विरोध में 28 सितंबर को जिले भर के 800 दुकानदारों ने एक दिन दवा दुकानों को बंद रखा था. बोकारो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से लोगों को ऑन लाइन फार्मेसी के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध में मिस्ड कॉल अभियान जारी
सरकार को ऑन लाइन फार्मेसी पॉलिसी को बंद करना चाहिए. दवा का ऑन लाइन कारोबार किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है. बाजार के दवा पर कोई शक व संदेह है. तो दवा की गुणवत्ता की जांच करायी जा सकती है. कोई भी व्यक्ति दवा के सैंपल के साथ एक आवेदन स्वास्थ्य निदेशक के नाम भेज कर दवा की जांच करा सकते हैं. एक माह के अंदर दवा की गुणवत्ता की रिपोर्ट मिल जाती है. इसे बाद भी परेशानी हो तो शिकायत स्वास्थ्य उप निदेशक, ड्रग कंट्रोलर या स्वास्थ्य विभाग से की जा सकती है.
सुजीत चौधरी, महासचिव, बोकारो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. बोकारो
ऑनलाइन फार्मेसी के फायदे
  • दवा पर 20 प्रतिशत तक की छूट
  • ऑर्डर करने पर 24 घंटे के अंदर दवा की प्राप्ति
  • कोई भी दवा का ऑर्डर किया जा सकता है
  • ऑन लाइन कंपनी गिफ्ट व कैश बैक का ऑफर देती है
नुकसान
बिना पर्ची के भी दवा मिलती है
प्रतिबंधित दवा के भी आॅर्डर लेती है ऑन लाइन कंपनी
कई बार दवा की कंपनी तक बदल जाती है
दवा स्टोरेज को लेकर जानकारी नहीं मिलती है
दवा फार्मासिस्ट नहीं ऑन लाइन डीलर देते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें