बोकारो: सेक्टर छह बी निवासी बीएसएल कर्मी रविकांत ठाकुर की पुत्री प्रियंवदा का चयन निफ्ट के मुंबई (बैचलर ऑफ डिजाइन) में हुआ है. इसके चयन से बोकारो में हर्ष का माहौल है. प्रियंवदा इसी वर्ष इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है.
ये दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है. प्रियंवदा के भाई बीआइटी मेसरा में अध्ययनरत है. जबकि माता संगीता ठाकुर गृहिणी है. प्रियंवदा ने कॉमन मेरिट रैंक 319 हासिल किया है, जबकि कैटेगरी रैंक में 267 है. ये टेक्सटाइल डिजाइनर बनना चाहती है.
प्रियंवदा ने बताया कि जब से होश संभाला है. तब से मुङो डिजाइनिंग ने काफी प्रभावित किया है. उसमें भी टेक्सटाइल की दुनिया अद्भुत है. प्रियंवदा ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई के साथ-साथ दी पेंटीकॉस्टल स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद सहित सहपाठियों को दिया है.