Advertisement
बोकारो से गायब बच्चे मेदिनीपुर में मिले
बोकारो : आरपीएफ टीम की तत्परता से बोकारो के हरला थाना इलाके में रहने वाले तीन बच्चों को मेदनीपुर से खोज निकाला गया. सेक्टर 9 डी व 8बी के तीन बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 12-13 वर्ष के बीच थी. गुरुवार की शाम में तीनों अपने घर से ट्यूशन पढ़ने घर से निकले थे. रात आठ […]
बोकारो : आरपीएफ टीम की तत्परता से बोकारो के हरला थाना इलाके में रहने वाले तीन बच्चों को मेदनीपुर से खोज निकाला गया. सेक्टर 9 डी व 8बी के तीन बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 12-13 वर्ष के बीच थी. गुरुवार की शाम में तीनों अपने घर से ट्यूशन पढ़ने घर से निकले थे. रात आठ बजे तक वापस नहीं लौटे.
परिजनों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. बोकारो आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में पाया कि तीनों प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर लगभग शाम के 6.45 बजे घूम रहे हैं. आरपीएफ ने तीनों की तस्वीर आसपास के स्टेशन पर भेज दी. रात 2:42 मिनट पर मेदनीपुर आरपीएफ की टीम ने बच्चों को ट्रेन से ढूंढ़ निकाला. बच्चों के माता -पिता को सूचना दी गयी. बच्चों के माता-पिता शुक्रवार की सुबह छह बजे बोकारो से निजी वाहन से मेदिनीपुर पहुंचे. जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चों को बोकारो लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement