बोकारो: तंबाकू के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 31 मई को ‘तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन तंबाकू के खिलाफ अभियान अभियान चलाने का संकल्प लिया जाता है.
सभी जानते हैं : स्मोकिंग इंजूरियस टू हेल्थ. फिर भी बोकारो प्रतिदिन आठ किलोमीटर सिगरेट पीता है. यहां के लोग एक महीने में 33 लाख सिगरेट पी जाते हैं. यानी हर दिन 1,10,000 सिगरेट धुएं में गायब हो जाती है. अगर एक महीने की बोकारो की सिगरेट खपत को कतार में रखी जाये तो करीब 245 किमी लंबी कतार बनेगी. यानी धनबाद से रांची का एक पूरा चक्कर. और अगर कहीं साल भर की सिगरेट खपत को कतार में कर दी जाये तो बोकारो से दिल्ली तक का एक पूरा चक्कर लग सकता है. करीब 3000 किमी. यह झारखंड की बौद्धिक राजधानी बोकारो का हाल है.
एक सिगरेट से पांच मिनट आयु कम
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, एक सिगरेट पीने से व्यक्ति की पांच मिनट आयु कम हो जाती है. 20 सिगरेट या 15 बीड़ी पीने वाला व करीब 5 ग्राम सुरती, खैनी आदि के रूप में तंबाकू प्रयोग करने वाला व्यक्ति अपनी आयु को 10 वर्ष कम कर लेता है. इससे न केवल उम्र कम होती है, बल्किशेष जीवन अनेक प्रकार के रोगों व व्याधियों से ग्रसित हो जाता है. सिगरेट, बीड़ी पीने वाले या तो शीघ्रता से मौत की गोद में समा जाते हैं या फिर नरक के समान जीवन जीने को विवश होते हैं.