महुवाटाड़ : कुन्दा व तिलैया के बीच महुवाटांड थाना क्षेत्र के जोगदा जंगल में एक अज्ञात शव मिला है. जंगल में मिला शव किसी व्यक्ति का है और आधा जला हुआ है. शव आधा जला है इसलिए इसकी पहचान करना भी मुश्किल है. शव मिलने के काफी देर तक पुलिस नहीं पहूंची. अज्ञात लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
इलाका उग्रवाद प्रभावित है और झुमरा से सटा है. हमारे संवाददाता रामदुलार पंडा ने बताया कि शव को देखकर कहा जा सकता है कि घटना देर रात की है. बारिश के कारण लाश पूरी तरह नहीं जली. माथे से अभी भी ताजा खून टपक रहा है. पहचान छुपाने के लिए चेहरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है.
