23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना ले जाये जा रहे 84 बच्चे ट्रेन से बरामद

बालीडीह : तेलंगाना ले जाये जा रहे झारखंड के 84 बच्चों को गुरुवार को बोकारो रेलवे स्टेशन में दिन के करीब साढ़े 12 बजे धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से उतारा गया. सभी बच्चे छह से नौ वर्ष के बीच के हैं. 77 बच्चा जामताड़ा, तीन गिरिडीह, तीन देवघर और एक बच्चा धनबाद जिला का है. सीडब्ल्यूसी […]

बालीडीह : तेलंगाना ले जाये जा रहे झारखंड के 84 बच्चों को गुरुवार को बोकारो रेलवे स्टेशन में दिन के करीब साढ़े 12 बजे धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से उतारा गया. सभी बच्चे छह से नौ वर्ष के बीच के हैं. 77 बच्चा जामताड़ा, तीन गिरिडीह, तीन देवघर और एक बच्चा धनबाद जिला का है. सीडब्ल्यूसी को रांची खुफिया विभाग से बाल तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद सीडब्ल्यूसी, बालीडीह, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई कर बोगी संख्या एस तीन, पांच, छह और सात से सभी बच्चों को उतारा.
बच्चों के साथ सात व्यस्क भी थे, जिन्हें उतारा गया. बच्चों को साथ ले जा रहे हाफिज शमशेर अहमद, गुलाम अंसारी और मुस्लिम अंसारी से इस बाबत पूछताछ की जा रही है. साथ ही चार अन्य युवक हैं, जो खुद को तमिलनाडु के किसी कंपनी का मजदूर बता रहे हैं. बच्चों को बोकारो रेलवे स्टेशन के एसपी वेटिंग हॉल में लाया गया. इसके बाद सीडब्ल्यूसी टीम के साथ चास स्थित ऑब्जर्वेशन होम ले जाया गया. दो बच्चों ने ट्रेन में बैग छूटने की बात कही. आरपीएफ की टीम बैग वापस लाने की कोशिश में जुट गयी.
बच्चों को ले जा रहे लोगों को जीआरपी थाना में रखा गया है. अधिकतर बच्चे जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों को पढ़ाई के नाम पर तेलंगाना के जिला खमबम, रोहरी नगर स्थित जामियातुल्ला रिबया मदरसा ले जाया जा रहा था. Â बाकी पेज 14 पर
तेलंगाना ले
अभियान में ये थे शामिल
जांच अभियान में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर कमल किशोर, जीआरपी थाना इंस्पेक्टर एडब्ड टोप्पो, आरपीएफ ओसी आरके सिंह, एसएमआर पीके सिन्हा सहित पुलिस बल शामिल थे.
बोकारो : बाल तस्करी की सूचना पर कार्रवाई
बच्चों को ले जाने का तरीका कानूनी है या गैरकानूनी, इसकी जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा था कि इतने बच्चों को ले जाने की सूचना जामताड़ा प्रशासन को दी गयी थी या नहीं.
कमल किशोर, इंस्पेक्टर, बालीडीह थाना
बाल तस्करी की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. बच्चों के परिजनों को ही बच्चे सौंपे जायेंगे. अभी जांच चल रही है.
डॉ विनय, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी
दस मिनट लेट खुली ट्रेन
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को जांच के लिए कुछ देर अधिक रोकने का आवेदन दिया गया था. एसएमआर पीके सिन्हा ने बताया कि ट्रेन एक मिनट लेट 12:31 बजे बोकारो स्टेशन पहुंची. इस कार्रवाई के लिए ट्रेन को अतिरिक्त दस मिनट रोका गया.
बच्चे तालीम लेने बाहर जा रहे थे. बच्चे मेरे क्षेत्र के हैं, सभी को जानता हूं. झारखंड में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था नहीं है. भाजपा सरकार आपस में लड़ाने का काम कर रही है. सरकार इन सब बातों से परे विकास पर ध्यान दे तो अच्छा होगा.
डॉ इरफान अंसारी, विधायक, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें