28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दलों ने आदिवासियों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया : डॉ लुईस मरांडी

विकास के लिए भाजपा को जिताएं : रवींद्र पांडेय विकास पर विश्वास करती है भाजपा : राय महुआटांड़, तेनुघाट, गोमिया : गोमिया उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में शुक्रवार को समाज कल्याणी मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने महुआटांड़ व ललपनिया क्षेत्र के कंडेर, तिरला, महुआटांड़, बड़कीपुन्नू, केरी आदि क्षेत्रों का सघन दौरा […]

विकास के लिए भाजपा को जिताएं : रवींद्र पांडेय

विकास पर विश्वास करती है भाजपा : राय
महुआटांड़, तेनुघाट, गोमिया : गोमिया उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में शुक्रवार को समाज कल्याणी मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने महुआटांड़ व ललपनिया क्षेत्र के कंडेर, तिरला, महुआटांड़, बड़कीपुन्नू, केरी आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर वोट मांगे. दौरा में कोडरमा सांसद रवींद्र राय भी शामिल थे. इस दौरान डॉ मरांडी व रवींद्र राय ने ग्रामीणों से भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह को जिताने की अपील की. मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार के नेतृत्व में झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है. पीएम आवास, उज्ज्वला योजना सहित दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं गरीबों के हितों में चलायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के संपूर्ण विकास को लेकर रघुवर सरकार कटिबद्ध है. दूसरे दलों ने आदिवासियों को बरगला कर सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. वर्षों से संतालियों के ऐतिहासिक धर्मस्थल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धर्मगढ़ उपेक्षित था. रघुवर सरकार में इस स्थल के विकास का खाका तैयार कर पूरे विश्व पटल पर स्थापित करने पर बल दिया है. कहा : भाजपा विकास पर विश्वास करती है. गोमिया की जनता विकास के लिए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह को जिताएं.
सांसद रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता के हितों के लिए काम करती है और विकास पर फोकस करती है. गोमिया की जनता भाजपा का विधायक बनाकर विकास चुने. मौके पर वीरभद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, एसटी मोर्चा बोकारो के अध्यक्ष आनंद मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी, प्रेमलाल साव, महेश बास्के, प्रमोद दास, रामजी मांझी, बीरबल मांझी, संध्या रानी, पुजारी उरांव, विजय कुमार साहू, हरिहर साव, महेंद्र साव, चेतन प्रजापति, भूपेंद्र पांडेय, गुरुलाल मांझी, विजय सोरेन, प्रदीप साव शामिल थे.
इधर, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व पूर्व विधायक छत्रूराम महतो ने गोमिया व तेनुघाट क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के पक्ष में वोट मांगे. सांसद ने कहा कि गोमिया व झारखंड के विकास में गति देने के लिए गोमिया उपचुनाव में माधवलाल सिंह को भारी मतों से जीत दिलाएं. पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने कहा कि गोमिया उपचुनाव में विकास के नाम मतदाताओं ने वोट देने का मन बना लिया है. जनता का मत भाजपा को मिलेगा. सांसद ने तेनुघाट, घरवाटांड़, छपरगढ़ा, उलगड़ा, पुतकी, कोडराम, चिपुदाग, बालूडीह, गागा आदि गांवों में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने ग्रामीणों से 19 मई को पेटरवार में मुख्यमंत्री रघुवर दास की चुनावी सभा में भाग लेने का आह्वान किया. दौरा में बेरमो अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि सुरेश दुबे, मुखिया दीपचंद गोप, दीनानाथ चौबे, देवनारायण यादव, रत्नेश लाल, नरेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, हेमलाल यादव, योगेंद्र पांडेय, संतोष नायक, पंसस शहोदरी देवी, झरी तुरी, बद्री प्रसाद, हेमलाल यादव, दिनेश यादव आदि शामिल थे.
भाजपा नेता महेश सिंह ने मांगे वोट : बेरमो. भाजपा के वरीय नेता कुमार महेश सिंह माधवलाल सिंह के पक्ष में शुक्रवार को कथारा में जनसंपर्क चला कर लोगों से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में माधवलाल को पूरा समर्थन मिल रहा है. उनकी जीत सुनिश्चित है. दौरे के क्रम में श्री सिंह कथारा में पुराने साथी रहे कांग्रेस और राकोमसं के लोगों से मिल कर अपने घर में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. मौके पर वरुण कुमार सिंह, गणेश गोप, राजेश शर्मा, वेदव्यास चौबे, पिंटू शर्मा, राकेश कुमार, विश्वनाथ राज, पवन कुमार, भरत मेहता आदि उपस्थित थे.
अल्पसंख्यकों के विकास को भाजपा संकल्पित : माधवलाल सिंह के पक्ष में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खान ने गोमिया के अल्पसंख्यक बाहुल लटकुटा, आइइएल कॉलोनी, लोधी, सेवई आदि क्षेत्र का दौरा कर वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों के विकास को लेकर संकल्पित है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने अल्पसंख्यकों का विकास कम और वोट की राजनीति में उपयोग किया. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. दौरे में कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें