जैनामोड़ : उज्ज्वला योजना से महिलाओं को काफी राहत मिली है. महिलाएं काफी उत्साहित हैं. शुक्रवार को यह बातें प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह ने आयोजित उज्ज्वला योजना कार्यक्रम में लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण करने के क्रम में कही. प्रमुख बाबूचंद सोरेन ने कहा कि योजना का लाभ हर लोगों को मिले.
विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल ने कहा कि बिचौलियों व दलालों से सतर्क रहे. जैना ईडन गैस तथा रामदीन ग्रामीण इंडेन के प्रोपराइटर गुरु मिश्रा तथा रंजीत कुमार ने बताया कि ढाई हजार लोगों के बीच गैस सिलेंडर व चूल्हे का वितरण किया गया. मौके पर जिप सदस्य सुनीता टुडू ,आजसू प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र महतो, फुलमणि देवी, इंजरी देवी, सुनीता, कलावती देवी, सोहागी देवी व पीडीएस डीलर समेत 17 पंचायतों के लाभुक उपस्थित थे.