बोकारो: जिंदगी भगवान का दिया हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा है. इस तोहफे को कुछ लोग तो बहुत संजो कर रखते हैं, पर कुछ इस तोहफे को शराब, तंबाकू और गुटखे जैसी चीजों से बदसूरत कर देते हैं.
जिंदगी को बदसूरत बनाने वाली यह चीजें अक्सर जिंदगी ही खत्म कर देती हैं. तंबाकू भी एक ऐसा ही पदार्थ है, जो विश्व में लाखों लोगों की खूबसूरत जिंदगी को ना सिर्फबदसूरत बना देता है, बल्किउसे पूरी तरह खत्म ही कर देता है. तंबाकू के नुकसान के मद्देनजर सीबीएसइ (सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन) ने अपने से संबंधित सभी स्कूलों के लिए सकुर्लर जारी किया है. इस नये सकुर्लर में बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि तंबाकू के खिलाफ जागरूकता के लिए स्कूलों की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है. इसी जिम्मेदारी के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) के उपलक्ष्य में इस्पात नगरी बोकारो सहित सभी स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं.
दिल्ली में मिलेगा सम्मान
स्कूल को निर्देश दिये हैं कि 20 मई तक उनके यहां होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की टॉप 2 एंट्री भिजवायें. पूरे देश में रीजन स्तर पर इसी तरह ट्रॉप 3 एंट्री निकाली जायेगी. इनको दिल्ली में 31 मई को वर्ल्ड तंबाकू डे पर आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. स्कूल प्रशासन को धूम्रपान निषेध के बोर्ड टांगने के भी निर्देश दिये हैं. प्रतियोगिता में पोस्टर बनाना, कार्टून बनाना, प्रस्ताव लेखन, कहानी लेखन, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता शामिल हैं. स्कूलों के पास 14 मई तक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता से संबंधित मैटीरियल भेज दिया जायेगा.
दुश्मन रूपी दोस्त है तंबाकू
तंबाकू ना सिर्फ जिंदगी तबाह कर देता है. बल्किजिस अंदाज में यह जिंदगी को खत्म करता है, वह बेहद दयनीय और दर्दनाक होता है. मुंह और गले का कैंसर इसी तंबाकू की ही देन होती है. कई लोग शौक से तो कई इसके नशे की वजह से इसका सेवन करते हैं. लेकिन दोनों ही सूरतों में यह तंबाकू किसी भी कीमत पर खाने वाले से दोस्ती नहीं करता, बल्कियह उन दोस्तों में से हैं, जो आपका पैसा भी खाते हैं और वक्त आने पर आपकी पीठ पर छुरा भी घोंपते हैं. ऐसे दुश्मन रूपी दोस्त को जिंदगी से निकाल फेंकने के लिए सीबीएसइ ने यह पहल की है.
डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय सह सिटी को-ऑर्डिनेटर-सीबीएसइ