बोकारो: अहिंसा व शांति के दूत भगवान महावीर के जीयो और जीने दो का संदेश लेकर आचार्य श्री महाश्रमण की शिष्या समणी ज्योति प्रज्ञा व समणी मानस प्रज्ञा शुक्रवार की देर रात बोकारो पहुंची.
दोनों आचार्य तुलसी अणुव्रत संकल्प यात्र रथ को लेकर निकली हैं. रथ यात्र रथ नेपाल, भुटान, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार होते हुए झारखंड के बोकारो पहुंच रही हैं.
दोनों के आगमन को लेकर बोकारो में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की बैठक शुक्रवार को चास में हुई. अध्यक्षता संपतमल वैद ने की. बैठक में समणी ज्योति प्रज्ञा व समणी मानस प्रज्ञा के तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा बनायी गयी. मौके पर माणक्यचंद छलानी, प्रकाश कोठारी, जयचंद बाठिया, संजय वैद, विनोद चोपडा, सुरेश बोथरा, सुशील वैद, सिद्धार्थ पारख, राजेश कोठारी, अभय वेगवानी, प्रमोद चोरड़िया आदि मौजूद थे.