आयोजन. पुण्यतिथि पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जगह-जगह हुए कार्यक्रम
Advertisement
लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं : कैप्टन यादव
आयोजन. पुण्यतिथि पर याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जगह-जगह हुए कार्यक्रम बोकारो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 सी में विशेष प्रार्थना सभा हुई. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्य डॉ़ संजय कुमार सिन्हा, प्राचार्या जूनियर स्कूल (बीपीएस) रूपा सिन्हा सहित पूरा विद्यालय […]
बोकारो : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 सी में विशेष प्रार्थना सभा हुई. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्य डॉ़ संजय कुमार सिन्हा, प्राचार्या जूनियर स्कूल (बीपीएस) रूपा सिन्हा सहित पूरा विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौन रख कर बापू की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन… और रघुपति राघव… प्रस्तुत किया. कैप्टन यादव ने बापू के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. संयोजक मनोज कुमार, अर्चना सिंह, आरआर प्रसाद, एसपी सिंह, श्री नंदलाल, राज किशोर महतो, नूतन, अमरजीत कौर, मीनू ओझा आदि
सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
पब्लिक डीएस निकेतन मध्य विद्यालय में कार्यक्रम : हनुमान नगर स्थित पब्लिक डीएस निकेतन मध्य विद्यालय में पुण्यतिथि मनायी गयी. गांधी विचार मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश भी उपस्थित थे. दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि गांधी जी ने अपने तप व अहिंसा मंत्र से ही भारत को आजादी दिलायी. बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम… भजन प्रस्तुत किया. विश्व मानव अधिकार के प्रदेश अध्यक्ष आशा देवी, दिनेश शर्मा, मंजेश कुमार, लक्ष्मी नारायण केसरी, रूबी देवी, सुशीला पूर्ति, हीरालाल, अंजली कुमारी आदि मौजूद थे.
बीओआइ ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बैंक ऑफ इंडिया बोकारो अंचल के सदस्यों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली. रैली सेक्टर चार स्थित कार्यालय से निकली और गांधी चौक सेक्टर चार तक गयी. नेतृत्व उप आंचलिक प्रबंधक विपिन कुमार ने किया.
मंच ने दी श्रद्धांजलि
गांधी विचार मंच की ओर से गांधी चौक सेक्टर चार में अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जय प्रकाश वर्णवाल, सूर्यकांत गुप्ता, ज्योति लाल महतो, शंभूनाथ चौधरी, सुधीर तरवे, नागेश्वर प्रसाद, लक्ष्मी नारायण केसरी, संजय कुमार साहा, दिलीप कुमार, शैलेश कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता, आशा देवी, अरविंद कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement